फैसले को बताया मेहनतकश वर्ग के साथ ‘खुला धोखा’ और विश्वासघात
अतुल्य भारत चेतना
रोबिन सिरमौर
इसे भी पढ़ें (Read Also): कान्हा की नगरी में गणेशोत्सव की मची धूम
केंद्र सरकार द्वारा आज से चारों लेबर कोड्स की अधिसूचना लागू किए जाने पर सीटू जिला सिरमौर कमेटी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कमेटी ने इस फैसले को मजदूर वर्ग के साथ खुला विश्वासघात और निंदनीय करार देते हुए कहा कि यह देश के मेहनतकश तबके के अधिकारों, सुरक्षा, वेतन, कार्य-दिवस तथा ट्रेड यूनियनों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला है।
इसे भी पढ़ें: अप्रैल-मई माह में किन सब्जियों की खेती ज्यादा लाभदायक है?
2019 से चले विरोध को नजरअंदाज किया सरकार ने कमेटी ने याद दिलाया कि 2019 से 2025 तक देशभर के मजदूरों ने लेबर कोड्स के खिलाफ लगातार हड़तालें, प्रदर्शन और व्यापक जनविरोध किया है। विशेष रूप से 9 जुलाई 2025 की ऐतिहासिक देशव्यापी हड़ताल को सरकार के लिए निर्णायक चेतावनी माना गया था, लेकिन केंद्र सरकार ने सभी विरोधों को नजरअंदाज कर एकतरफा तरीके से लेबर कोड्स लागू कर दिए।
इसे भी पढ़ें: लोन, फाइनेंस और शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी पूरी जानकारी
26 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के साथ राष्ट्रव्यापी आंदोलन सीटू जिला सिरमौर कमेटी ने सभी मजदूरों, कर्मचारियों और यूनियन कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 26 नवंबर 2025 को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के साथ मिलकर जुझारू प्रतिरोध और अस्वीकृति के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। कमेटी ने जोर देकर कहा कि यह लड़ाई केवल मजदूरों की नहीं, बल्कि देश की उत्पादन शक्ति और लोकतांत्रिक अधिकारों को बचाने की लड़ाई है।

