नींबू-संकरा खेती की आधुनिक तकनीक सीखने जाएंगे जबलपुर, सिवनी और नागपुर
अतुल्य भारत चेतना
संतोष लोधी
पन्ना/मध्य प्रदेश। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राज्य योजना के अंतर्गत पन्ना जिले के 30 कृषकों के दल को पांच दिवसीय अंतरराज्यीय प्रशिक्षण सह भ्रमण के लिए रवाना किया गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): छोटेडोंगर में हल्बा समाज का शक्ति दिवस 26 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा निकालेगी गई
इसे भी पढ़ें: सफल लोगों की 10 सबसे अच्छी आदतें!
गत दिवस जनपद पंचायत अध्यक्ष पवई मोहिनी मिश्रा ने पवई से कृषक दल के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक पी.के. श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
भ्रमण का उद्देश्य और कार्यक्रम
कृषक दल जबलपुर, सिवनी और नागपुर में वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण प्राप्त करेगा तथा विभिन्न उद्यानिकी परियोजनाओं का भ्रमण करेगा। खास तौर पर नागपुर स्थित केन्द्रीय नींबूवर्गीय अनुसंधान संस्थान में किसान नींबू, संतरा, मुसम्मी एवं अन्य संकरा प्रजातियों की आधुनिक खेती, उत्पादन तकनीक और मूल्य संवर्धन की बारीकियां सीखेंगे।
इसे भी पढ़ें: श्रावस्ती जिले में स्थित भगवान शिव का प्राचीन मंदिर विभूति नाथ (गुप्त काशी)
इस दल में पन्ना, पवई, गुनौर एवं शाहनगर क्षेत्र के चयनित कृषक शामिल हैं। उद्यान प्रभारी चौमुखा आई.डी. अहिरवार भी दल के साथ रवाना हुए हैं। विभाग का उद्देश्य कृषकों को नवीन तकनीक से अवगत कराकर उनकी आय में वृद्धि करना और जिले में उन्नत उद्यानिकी को बढ़ावा देना है।

