अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता; मोहम्मद शरीफ कुरैशी
रतलाम
जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय की पहल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को रतलाम जिले के ग्राम करिया पहुंचे। उन्होंने लगातार हुई अतिवृष्टि से प्रभावित खेतों का दौरा कर किसानों की फसलों में हुई भारी क्षति का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मौके पर ही किसानों को राहत दिलाने की घोषणा की और कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है तथा जल्द ही उन्हें मुआवजा एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ जावरा विधायक डॉ. पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर, उज्जैन संभाग कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Ratanpur news; नाली निर्माण में धांधली, नियमों की अनदेखी और मलमे से जनता परेशान
