घटवाई से बेलानारा तक सड़क हुई जर्जर, तीन दिन में कार्य प्रारंभ न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
अतुल्य भारत चेतना
ब्युरो चीफ हाकम सिंह रघुवंशी
नटेरन/विदिशा। ग्राम बेलानारा के ग्रामीणों ने घटवाई से बेलानारा तक सड़क निर्माण की गंभीर समस्या को लेकर मंगलवार को तहसीलदार आनंद जैन को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है और आवागमन के लिए विशेष रूप से जोखिम भरी हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): नवाकुर संस्था खरो ने श्रम दाम कर किया बोरी बंधान जल संचय
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
समस्या से बार-बार कराया ध्यानाकर्षण
ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में चारों तरफ कहीं भी पक्की सड़क नहीं है। इस विषय पर वे कई बार जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। साथ ही मीडिया में भी अनेक बार इस समस्या को प्रकाशित किया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला।

मजदूर और एससी परिवारों पर सबसे अधिक असर
ग्राम बेलानारा में लगभग 95 प्रतिशत मजदूर एवं अनुसूचित जाति वर्ग के परिवार रहते हैं। उनके बच्चे प्रतिदिन स्कूल जाने के दौरान जर्जर सड़क से गुजरते हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों के लिए चुनौती बन चुकी है।

इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, तीन दिन की चेतावनी
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा है और स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा है। साथ ही तहसीलदार आनंद जैन को सौंपे ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि यदि तीन दिन के भीतर सड़क के गड्ढे भरने का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
हाईवे पर होगा आंदोलन
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि आंदोलन का आयोजन विदिशा-अशोकनगर हाईवे रोड स्थित बस स्टॉप घटवाई पर किया जाएगा। आंदोलन में समस्त ग्रामवासी बेलानारा से शामिल होंगे।

