Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

थाना करैरा पुलिस  द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गईं मूँगफली की 55 बोरियाँ बरामद की

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता    

शिवपुरी। दिनांक 29 दिसम्बर 24 को थाना करैरा पर फरियादी मनीष जैन पुत्र महेश चन्द्र जैन उम्र 37 साल नि0 वन विभाग बैरियर के सामने करैरा ने बताया कि मेरे गोदाम से 55 बोरी मूँगफली की बोरियाँ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है जिस पर से थाना करैरा पर अप.क्र. 939/24 धारा 331,305 वीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा नकबजनी पर जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक को 29.12.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर संन्देही दीपक पुत्र शंकर कुशवाह उम्र 29 साल नि. श्योपुरा रोड गिर्राज होटल के पास करैरा , राकेश पुत्र देवलाल कुशवाह उम्र 35 साल नि. लुहारपुरा वार्ड क्र. 01 करैरा से पूछताछ की तो चोरी करना स्वीकार किया आरोपीगणों के कब्जे से 55 वोरियाँ मूँगफली की बरामद की गई तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेआर पेश किया गया ।

सराहनीय भूमिका–   थाना प्रभारी निरी0 विनोद सिंह छावई, सउनि चरन सिहं ,आर 338 हरेन्द्र गुर्जर , आर 965 सुरेन्द्र रावत , आर 895 राधेश्याम जादौन,  आर 1165 मत्स्येन्द्र सिहं गुर्जर, आर 639 सोनू श्रीवास्तव आर 262 गजेन्द्र शर्मा , आर 260 सत्येन्द्र सिहं सिकरवार

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text