Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

फरियादी के साथ हुई मारपीट पर कोतवाली थाने में अपराध पंजीबध्द कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिर. कर जेल भेजा

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। दिनांक 27 दिसम्बर 24 को थाना कोतवाली पर फरियादी देवेन्द्र समाधिया पुत्र चीरहरण शर्मा उम्र 43 साल नि0 कालीमाता मंदिर के पास झांसी रोड शिवपुरी ने उपस्थित थाना आकर जुवानी रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 27 दिसम्बर 24 के सुबह करीब 09 बजे की बात है। मैं अपने बेटे को फतेहपुर रोड़ स्थित होली बड्स स्कूल पर छोड़कर वापस अपने घर लोट रहा था जैसे ही मै फतेहपुर स्थित पुलिस लाईन के पास पहुँचा तो देखा कि फतेहपुर शमशान घाट तरफ से एक ट्रेक्टर ट्राली मे लाल मुरम भरकर रोड़ तरफ आ रहा था, तो मैने उस ट्रेक्टर ट्राली का फोटो खींच लिया। फिर मै शमशान घाट तरफ मुरम भरने वाले स्थान पर देखने चला गया जहाँ कुछ लोग खुदाई कर रहे थे। जब मैने उन लोगो से पूछा कि यहाँ खुदाई क्यो कर रहे हो इस पर वहाँ मौजूद लेवर ने मुझे बताया कि गजराज रावत खुदाई करवा रहा है। फिर यह जानकर मै अपनी मोटरसाईकिल से वापस रोड़ तरफ आया तभी पीछे से एक कार से गजराज रावत व उसका एक अन्य साथी आये और आते से ही मुझसे बोले कि तू ज्यादा वीडियों बना रहा है और मुझे माँ-बहन की गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे। मैने गालियाँ देने से मना किया तो गजराज रावत ने मेरे साथ हाथ थप्पड़ो से मारपीट करदी एवं वह लोग मेरी मोटरसाईकिल की चाबी व मेरा पहना हुआ स्वेटर को साथ ले गये, और दोनो मुझसे बोले कि दुबारा फतेहपुर तरफ दिखा तो जान से खत्म कर देंगे। फिर मै वहाँ से भाग कर सरस्वती विध्यापीठ स्कूल पहुँचा जहाँ आस पास के अन्य लोग आ गये। जिन्होने भी घटना देखी फिर मैने स्कूल के अन्दर छिपकर पुलिस को व सूचना दी एवं मौके पर पुलिस आ गयी थी उनके साथ थाने पर आया हूँ फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 800/24 धारा 296,115(2).351(2),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया एवं पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी गजराज रावत पुत्र मंगल सिंह रावत उम्र 50 साल नि0 ग्राम सतेरिया थान देहात शिवपुरी को धारा 170 बीएनएसएस में गिर0 कर माननीय एसडीएम कोर्ट भेजा गया जहाँ से आरोपी का जेल वारंट बनने से जिला जेल शिवपुरी में दाखिल कराया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि0 सुमित शर्मा, प्र.आर. 54 योगेश राठौड, प्र.आर. 722 राजवीर, आर0 431 सलमान की विशेष भूमिका रही।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text