Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

17 श्रवण बाधित बच्चों की होगी निःशुल्क सर्जरी

रेडक्रास सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग का शिविर संपन्न – सीएचसी

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। कानों से मवाद बहने के कारण सुनने में अक्षम तथा जन्मजात गूंगे बहरे, पैदा होने से श्रवण बाधित 17 बच्चों का चयन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क सर्जरी के किया गया है। इस हेतु भारतीय रेडक्रास सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से श्रवण बाधित शिविर का आयोजन स्थानीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया परिसर कल्याणी धर्मशाला में किया गया था। शिविर का शुभारंभ पूर्व सिविल सर्जन जिलाचिकित्सालय शिवपुरी डॉ पीके खरे, रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक एम इन्दौरिया, सचिव समीर गांधी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रोहित भदकारिया, संतोष शिवहरे, सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल के द्वारा किया गया।
शिविर में जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आए लगभग 77 श्रवण बाधित रोगियों ने अपना पंजीयन कराया। इन रोगियों का बीआईएमआर हॉस्पिटल के चिकित्सकीय दल ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ दीपाशु सिधिल, अश्विनी उपाध्याय, रजत कौशल, नीरज कुशवाह द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें 6 जन्मजात गूंगे बहरे बच्चे, तथा 11 कान से मवाद आने वाले बच्चों का चयन निःशुल्क सर्जरी के लिए किया गया। शिविर में रोगियों की तकनीकी जांच ओई तथा पीटीए भी निःशुल्क कराई गई तथा एक बच्चे का तत्काल दिव्यांग बोर्ड द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु कुल 10 बच्चों का चयन किया गया जिनके दस्तावेज पूर्ण हो जाने के उपरांत दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त शिविर में सभी रोगियों व उनके परिजनों को निःशुल्क भोजन का प्रबंध भी किया गया। शिविर के आयोजन में अजय राजपूत, अखिलेश शर्मा, नमन बिरमानी, बालेन्दु रघुवंशी, डॉ प्रवीण वर्मा, डॉ मनोज पिप्पल, डॉ थानेदार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text