Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

कांग्रेस की सेक्टर प्रभारी के घर तलाशी विधायक संगीता सिन्हा ने की शिकायत, मरवाही थानेदार ने बिना सर्च वारंट के लिया तलाशी

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

कोरबा। मिली जानकारी के अनुसार पहले इस तरह की बिना किसी जानकारी देकर मरवाही पुलिस के द्वारा कांग्रेस नेता के घर चुपचाप बिना सर्च वारंट के घुसकर आम लोगों के बीच गलत माहौल बना दिए।

संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद ने प्रेस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि पेंड्रा गौरेला जिला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर में तलाशी ली गई इससे संबंधित लोगों में खराब माहौल उत्पन्न हो रहा है ,मरवाही विधानसभा के चना डोंगरी बूथ के सेक्टर प्रभारी नारायण प्रसाद गुप्ता के यहां निर्वाचन आयोग द्वारा जांच किया गया और चुनाव प्रचार एवं सामग्री उसके घर पर है, इनकी अलमारी की तलाशी ली गई बिना किसी कारण के बिना किसी सर्च वारंट के अवैध रूप से अनाधिकृत अंदर चले गए।

21 अप्रैल 2024 को जांच करने की शिकायत के आधार पर नारायण प्रसाद गुप्ता ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी रायपुर से इसकी शिकायत करते हुए मांग किया की किसके आदेश पर तलाशी ली गई, इसकी जांच की जाए ।
इस घटनाक्रम को लेकर विधायक संगीता सिन्हा ने गौरेला पेंड्रा कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम दुबे, वासुदेव प्रवक्ता,वीरेंद्र सिंह बघेल ,नागेंद्र राव, मनोज गुप्ता के साथ थाना मरवाही पहुंचकर कार्यवाही की मांग किए। थानेदार ने पावती देने से इनकार किया।

विधायक संगीता सिन्हा ने चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले की शिकायत लेकर मरवाही थाना पहुंचे जहां मौजूद थाना प्रभारी पहले से आवेदन की पावती देने को तैयार हुए लेकिन इस बीच किसी का फोन आया और बाहर जाकर बात करने लगा कुछ देर बाद पावती देने से इनकार कर दिया।
विधायक ने जब एसडीएम से बात की तो उन्होंने अपनी ड्यूटी खत्म होने का हवाला दिए। आर आई के पास शिकायत लेकर जाने के लिए कह दिया विधायक सिंह का आरोप है कि एक विधायक के साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ इन लोग कितना दुर्भाग्य व्यवहार करते होंगे इससे पता लगता है कि पुलिस थाने में आम लोगों की किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होती होगी, इससे स्पष्ट पता लगता है।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text