Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

शादी का झांसा देकर पहले युवती को फंसाया फिर किया दुष्कर्म

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

परिजनों ने की आरोपी की गिरफ्तार की मांग

बहराइच। कैसरगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को एक युवक ने शादी का झांसा देकर फंसाया। बहराइच के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।जरवलरोड थानाक्षेत्र के हरचन्दा निवासी साहे आलम पुत्र लड्डू लाल ने कैसरगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। 28 जून,20 जुलाई व 21 जुलाई को युवती को बहराइच ले गए। वहां एक होटल में कमरा बुक कराया। तीन दिनों तक युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवक ने युवती से शादी के नाम पर 10 हजार रुपये उसके बैंक खाते से भी निकलवा लिया। शादी से इन्कार करने पर युवती के पिता ने कैसरगंज पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। विवेचक ने युवती को न्यायालय पर पेश कर उसका बयान दर्ज कराया। युवती का डाक्टरी परीक्षण नही कराया गया है। दुष्कर्म का आरोपी साहे आलम पुलिस की पकड से दूर है। परिजन ने पुलिस से आरोपी को गिरफ्तारी करने की मांग की है।विवेचक ने बताया कि युवती का बयान दर्ज कराया गया है।साक्ष्य संकलित किया जा रहा है। शीघ्र ही आरोपी को पकडकर जेल रवाना किया जाएगा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text