
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bharaich Mahotsav; रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ सम्पन्न हुआ बहराइच महोत्सव


अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद में बाढ़ से प्रभावित लोगों को आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा राहत अनुदान का प्रतीकात्मक चेक वितरण किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आकाशीय विद्युतस्पर्शाघात एवं बाढ़ के कारण व डूबने से अपनी जान गंवाने वाले और बाढ़ से नुकसान उठाने वाले किसानों को राजस्व विभाग द्वारा आकलन कराकर उनके नुकसान के सापेक्ष जिले में कुल नौ करोड़ इक्कावन लाख से अधिक राहत धनराशि उनके खाते में भेजा जा चुका है। साथ ही लगातार सर्वे किया जा रहा कि जो भी बाढ़ से प्रभावित रहे और उनका नुकसान हुआ है वह छूटने न पाएं और उनको शासन के निर्देशानुसार हर संभव मदद पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद जगदंबिकापाल एवं नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ के दौरान जिलाधिकारी के कुशल प्रबंधन और सक्रियता की प्रशंसा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

