युवा दिवस के अवसर पर पुलिस थाने पर सीएलजी बैठक हुई आयोजित
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): शिवभक्तों के मेले में पीने के पानी की व्यवस्था नही करा सका स्थानीय प्रशासन: अशोक महाराज
थानाधिकारी लाखन सिंह की अध्यक्षता में सभी रहे मौजूद।
डीग – डीग जिले के कस्बा ब्रजनगर में युवा दिवस के मौके पर पुलिस थाने में सी एल जी की बैठक आयोजित हुई बैठक में सर्वोदय स्कूल के बच्चों को थाने की कार्यप्रणाली,हथियारों की कार्यशैली के बारे में जानकारी,पोस्को अधिनियम के बारे में जानकारी,यातायात नियमों की जानकारी स्थित कानून संबंधित विभिन्न जानकारियां उपलब्धि कराई गई।
__वही बच्चों को पुलिस थाने का विजिट करवाया गया।हवालात गृह, एचएम कार्यालय ,कंप्यूटर रूम,मां,आदि को दिखाया गया।
__वही सीएलजी सदस्यों के साथ कस्बे की कनूनी व्यवस्था के बारे में ली जानकारी।
__मौके पर मधुशर्मा,सौरभ मित्तल,रमनलाल सैनी,,ओमप्रकाश जाटव,प्रकाश सैनी वही पुलिस कर्मी अब इंस्पेक्टर राजेश कुमार,ए एस आई लक्ष्मण सिंह,यदुराज सिंह,रामकरण आदि मौजूद रहे।

