काशीपुर के सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में एक भावुक कर देने वाला पहलू सामने आया है। मृतक सुखवंत सिंह के पिता तेजा सिंह ने बताया कि स्कूल में सर्दियों की छुट्टियों के चलते उनका पोता गुरसेज सिंह नैनीताल घूमने की जिद कर रहा था। गुरसेज कक्षा आठ में पढ़ता है और छुट्टियों के कारण वह अपने माता-पिता के साथ घूमने जाना चाहता था।
तेजा सिंह के अनुसार बेटे सुखवंत सिंह ने अपने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए नौ जनवरी को पत्नी और बेटे गुरसेज के साथ नैनीताल घूमने का कार्यक्रम बनाया। उस समय परिवार में किसी तरह की कोई परेशानी या तनाव नजर नहीं आ रहा था। तीनों लोग पूरी खुशी और उत्साह के साथ घर से निकले थे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): 22 जनवरी को UP के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी, शराब की दुकानें भी रहेंगी बंद
उन्होंने बताया कि नौ जनवरी को पोते गुरसेज का फोन आया था, जिसमें उसने सिर्फ इतना कहा कि वे लोग नैनीताल पहुंच चुके हैं। इसके बाद परिवार से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया। तेजा सिंह ने कहा कि उन्हें सपने में भी अंदाजा नहीं था कि घूमने गया उनका बेटा इस तरह की हालत में वापस लौटेगा।
परिजनों का कहना है कि सुखवंत सिंह का इस तरह अचानक आत्मघाती कदम उठाना पूरे परिवार के लिए सदमे से कम नहीं है। बेटे की खुशी के लिए घूमने गया परिवार एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। घटना के बाद से पूरे परिवार में शोक और मातम का माहौल है।

