Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

महिला ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप, मामला दर्ज कराने पहुंची आई जी कार्यालय

महिला ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप, मामला दर्ज कराने पहुंची आई जी कार्यालय

संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर

डीग – डीग जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाने के पुलिसकर्मियों पर घर में तोड़फोड़ और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला असमा ने सोमवार को आईजी कार्यालय पहुंचकर परिवाद पेश किया हैं। असमा ने आरोप लगाया कि उनके पति राशिद के खिलाफ कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा बनवाए गए हथियार के साथ फर्जी वीडियो को लेकर सिपाही मनोज ने दो लाख रुपए की मांग की। रुपए देने से इंकार करने पर थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके घर में घुसकर लाठियों और कुल्हाड़ियों से हमला किया। इस दौरान उनके सास और ननद भी घायल हुईं और उनके घर में रखे ट्रैक्टर, गाड़ी और घरेलू उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों की इस कार्रवाई से करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ। परिवाद में यह भी कहा गया है कि इस मामले में परिवार के किसी सदस्य ने कोई अपराध नहीं किया, बावजूद इसके पुलिस ने बर्बरता की। असमा ने पुलिस महानिरीक्षक, भरतपुर रेंज कैलाश बिश्नोई से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और पीड़ितों का मेडिकल कराने की मांग की है।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text