Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

शराब ठेके के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीण, प्रदर्शन के बाद क्रेन की सहायता से हटवाया शराब ठेका

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया

पावटा। कस्बे के ग्राम पंचायत भूरी भड़ाज में अवैध रूप से शराब ठेका शुरु करने पर ग्रामीण धरने पर बैठ गये और विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। समाज सेवी विजय स्वामी ने बताया कि ग्राम पंचायत में अवैध रूप से एक कंटेनर कि बॉड़ी में शराब ठेका खोला जा रहा था। जिसके पास सरकारी स्कूल, मन्दिर व चारों तरफ आबादी है। उक्त जगहों से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दूरी के नियम की अवहेलना कर ठेकेदार द्वारा ठेका खोला गया। पंचायत समिति सदस्य हरिद्वारी लाल स्वामी ने बताया कि यहां शराब ठेका संचालित किये जाने से दिनभर असामाजिक तत्व जमा रहते व महिलाओं, बच्चों व आम नागरिकों की शांति को खतरा उत्पन्न होता एवं अपराध बढने की आशंका बढ़ जाती। ऐसे में ग्रामवासियों द्वारा चार घंटे तक विरोध व धरना प्रदर्शन कर उक्त शराब के ठेके को क्रेन की सहायता से हटवाया। इस दौरान गोपाल सरपंच, सीताराम स्वामी, जगदीश यादव, कुंदन स्वामी, शीशराम यादव, विनोद वर्मा, फूलादास स्वामी, राजाराम रावत, मनोज स्वामी, हंसराज गुर्जर, विक्रम स्वामी, प्रकाश गुर्जर, सुरेश स्वामी, प्रकाश गुर्जर समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text