37 शिकायतें प्राप्त, मात्र चार का हुआ मौके पर निस्तारण
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को जिलाधिकारी अरविंद सिंह चौहान एवं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने आमजन की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में कुल 37 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से केवल चार का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका।
इसे भी पढ़ें : बाबा नीम करौली: कैंची धाम का बुलावा, प्रेरणादायक संदेश और चमत्कार
अधिकारियों की मौजूदगी में सुनवाई
तहसील मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में आयोजित इस संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : स्किल को बेहतर बनाने वाले रोजगार परक कोर्स और आय की संभावनाएं
प्राप्त शिकायतों में भूमि विवाद, पुलिस से संबंधित मामले, राशन, कृषि और आपूर्ति से जुड़े प्रार्थना-पत्र प्रमुख रहे। इनमें से चार मामलों का समाधान अधिकारियों द्वारा मौके पर ही कर दिया गया। जबकि शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): मतदाता जागरूकता हेतु साइकिल रैली का आयोजन आज
इसे भी पढ़ें : पतंजलि की डिजिटल कृषि पर रिसर्च: किसानों के लिए फायदेमंद, उत्पादन में इजाफा
जिलाधिकारी के निर्देश
डीएम अरविंद सिंह चौहान ने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
- प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए।
- लापरवाही या ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनना और त्वरित समाधान उपलब्ध कराना है।
इसे भी पढ़ें : कम बजट में आने वाले Samsung के Smart Phones, जानिए कीमत और फीचर्स
अधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम निधि भारद्वाज, तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार सतीश यादव, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अंकुर यादव, आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैराना समयपाल अत्री समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

