


अतुल्य भारत चेतना
ओमप्रकाश
महिमा कल्याण महिला समिति द्वारा जबलपुर नगर की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए बहुत जल्द इंटर स्कूल टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना तय किया है, जिस की आज पहली बैठक अर्बन ठेका रेस्टोरेंट में आयोजित की गई, आयोजको ने जानकारी देते हुए बताया की उनके द्वारा इंटर स्कूल टैलेंट हंट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जो की 3 लेवल में आयोजित की जाएगी पहले लेवल में स्कूल में ऑडिशन के माध्यम से प्रत्येक स्कूल से डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग, ड्राइंग एवं अन्य कला में महारत 3 विद्यार्थियों का चयन होगा दूसरे लेवल में सभी चयनित प्रतिभागियों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा एवम फाइनल चरण में सभी नगरों से चयनित प्रतिभागियों के बीच फाइनल मुकाबला होगा आयोजकों ने सभी स्कूल संचालकों से अनुरोध किया की वे इस प्रोग्राम में अपना सहयोग दें कार्यक्रम में अजय कुशवाहा, एवम अभिषेक पंडित जी द्वारा नए सदस्य मंजू झरिया,कल्पना यादव,नेहा सोंधिया, दिशा विश्वकर्मा एवम, पल्लवी विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह देकर संस्था में जुड़ने के लिए सम्मानित किया आयोजको ने बताया की सभी सदस्यों को शोभा विश्वकर्मा जी द्वारा 28 जुलाई को निशुल्क मेकअप की ट्रेनिंग एवम सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
