Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

चेकिंग के दौरान कार से 40 लाख रुपये की नकदी बरामद पुलिस पूछताछ में कार चालक नहीं दे सका हिसाब भागने की कोशिश

अतुल्य भारत चेतना
अभिषेक सविता

उन्नाव। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान देर रात अजगैन थाना पुलिस को सफलता मिली। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार से लाखों रुपये की नकदी बरामद की। पूछताछ में सही जवाब न देने पर युवकों को नकदी समेत हिरासत में लिया गया। आयकर विभाग को सूचना दी। देर रात तक टीम जांच में जुटी रही। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकरमीना के निर्देश पर पुलिस को जिले में सीमाओं पर संदिग्ध प्वाइंटों पर वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे। चेकिंग के दौरान अजगैन थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह व नवाबगंज चौकी प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहे एक चार पहिया वाहन को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। जिस पर पुलिस को संदेह हुआ। उसमें 40 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने उसे बैरियर लगाकर रोक लिया। उसमें तीन युवक सवार थे, पारस पुत्र जगदीश कुमार निवासी मकान नंबर 62/204, थाना हरवंश मोहाल, जिला कानपुर।नगर, विक्रम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी महाराजपुर नर्वल थाना महाराजपुर जिला कानपुर नगर, हीरालाल जायसवाल पुत्र रामनिहाल निवासी जयपुरिया स्कूल के पास थाना कैंट जिला कानपुर नगर को पकड़कर पूरी गाड़ी की तलाशी ली गई तो करीब 40 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। कोई भी नहीं दे सका रुपयों का सही आंकड़ा कार चला रहे युवक से पूछताछ की गई तो कोई भी रुपयों का सही आंकड़ा नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया और कार समेत नगर थाने ले गई और आयकर विभाग को सूचना दी। देर रात पहुंची टीम ने पकड़े गए युवकों से जानकारी जुटाई। अजगैन कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text