Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मोहर्रम के त्यौहार पर कानून व्यवस्था हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया

कोटपूतली। दिल्ली जयपुर के मध्यस्थ कोटपूतली – बहरोड़ जिला क्षेत्र के प्रागपुरा में बुधवार 17 जुलाई को सम्पन्न होने जा रहे मुस्लिम समाज के ऐतिहासिक मोहर्रम (ताजिया) के त्यौहार को लेकर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने आदेश जारी कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। उन्होंने बताया कि प्रागपुरा में 16 जुलाई को कत्ल की रात एवं 17 जुलाई को दिन में मोहर्रम (ताजिये) निकाले जायेंगे। इस अवसर पर कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए समस्त उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों को उनके कार्यक्षेत्र का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं। एडीएम को ओवर ऑल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट क्षेत्र में उपस्थित रहकर निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने की सुनिश्चितता करेंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने या घटित होने की दशा में तत्काल सूचित करेंगे। नियुक्त सभी मजिस्ट्रेट पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाये रखते हुए अपने-अपने नियुक्ति क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के निमित समस्त समुचित प्रबन्ध करते हुए प्रत्येक घटनाक्रम से एडीएम योगेश कुमार डागुर एवं जिला मजिस्ट्रेट को निरन्तर सूचित करेंगे तथा अधिकारी पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text