Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

एक पेड़ मां के नाम अभियान


अतुल्य भारत चेतना

एबीसी न्यूज नेटवर्क की मध्य प्रदेश सहायक ब्यूरो चीफ

हर्षा बनोदे ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की मुहिम के अंतर्गत आम जनमानस को जागरूक करने के लिए दिया नारा
तपती धूप से धरती करे पुकार, पेड़ लगा कर मेरा करो श्रंगार
शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में जन सेवा हिताय संगठन एवम जन अभियान परिषद प्रस्फुटन समिति नोनिया द्वारा किया गया पौधारोपण
एंकर : जिले के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन की उपस्थिति में ”एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा  में जन सेवा हिताय संगठन एवम जन अभियान प्रस्फुटन समिति नोनिया द्वाराहुआ पौधा रोपण किया गया।
Vo : इस अभियान के तहत हर्षा बनोदे ने जानकारी देते हुए कहा कि *एक पेड़ मां के नाम अभियान* छिंदवाड़ा जिले के प्रत्येक ग्राम, नगर में इस अभियान को चलाया जा रहा है।  जिसके अंतर्गत अपनी मां को समर्पित करते हुए उनके सम्मान में पौधा रोपण हर व्यक्ति को जरूर करना चाहिए। सिंगर बादल भारद्वाज ने कहा की जल पालक मां और जमीन जंगल बाप इन्हें बचाए हम ओर आप। तभी तो कम होगा वातावरण का ताप जिसमे मुख्य रूप से उपस्थिति अभिजीत परमार, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक डीपी डेहरिया, प्राचार्य भारत सोनी , राघवेंद्र वसूले अलका श्रीवास्तव एवं माहौर मैडम संरक्षण शंकर निमजे  जन जन अभियान परिषद के मेंटर आशीष साहू,संख्या समाधान फाउंडेशन से अध्यक्ष वन्दना विश्वकर्मा, मीना अग्निहोत्री , गुरुशरण कोर , लक्ष्मी निमजे, नेहा सिंग , रूपा प्रधान लक्ष्मी यदुवंशी, निशा यादव, अनुप्रिया साहू ,डॉली जैन,  डॉक्टर राम आमगोरिया, अखली सुरवंशी, एवम शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा  शिक्षा विभाग उपस्थित हुए

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text