Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जय हिन्द पब्लिक स्कूल में प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास संपन्न

अतुल्य भारत चेतना
नंदलाल कश्यप
रतनपुर । ,जय हिन्द पब्लिक स्कूल लखराम में प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। पूरे विद्यालय परिसर गुब्बारे से सजा हुआ था। बच्चों में स्कूल की पढ़ाई को लेकर काफी उत्सुकता देखा गया। बच्चों के आने के बाद स्कूल के संचालक श्री हरिश साहू ने फीता काटकर बच्चों को शाला प्रवेश करने की अनुमति प्रदान किया। सभी बच्चे शाला में में एक एक कर प्रवेश हुए। तत्पश्चात तिलक लगाकर सभी बच्चों का स्वागत किया गया। और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में शिक्षा के प्रति जुनून पैदा किया गया।कार्यक्रम के दौरान शिक्षक नंदलाल कश्यप, बलराम कश्यप, धनसाय निर्मलकर, शिक्षिका निधि बैसवाड़े, सुमन कश्यप, निकिता बैसवाड़े, प्रतिमा यादव, पिंकी यादव, ज्योति यादव, ज्योति धीवर, नीलम साहू, सीमा पटेल , गोमती कश्यप, आया दीदी गायत्री साहू व आरती यादव, विद्यालय वाहन चालक रविशंकर साहू व अनिरुद्ध साहू उपस्थित रहकर सभी बच्चों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया बच्चों ने उत्साह के साथ दोहराया –
जय हिन्द के बच्चे हम
इस मंदिर के सच्चे हम
धैर्य न खोयेंगे
मुश्किलों में
न घबरायेंगे
यूं ही बढ़ते जायेंगे
पुस्तक से आगे एक कदम
जय हिन्द के बच्चे हम।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text