Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

संसदीय क्षेत्र बहराइच, लोकसभा (56) से कांग्रेस नेता ललन कुमार ने किया जनसंपर्क

मिशन 2024…आरंभ है प्रचंड…मिले क़दम, जुड़े वतन!

संसदीय क्षेत्र बहराइच, लोकसभा (56) से कांग्रेस नेता ललन कुमार ने किया जनसंपर्क

चुनाव में नफरत की होगी हार, मोहब्बत की होगी जीत: ललन कुमार

अतुल्य भारत चेतना | रईस अहमद

नानपारा/बहराइच। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक व संसदीय क्षेत्र बहराइच, लोकसभा (56) सीट से सम्भावित प्रत्याशी ललन कुमार ने जनसंपर्क कर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व आम जनमानस से मुलाकात की।

इस दौरान पत्रकारों से एक मुलाकात में उन्होंने कहा कि वह लखनऊ से प्रत्याशी रहे हैं उन्हें बहुत अच्छा लगा कि बहराइच की धरती पर कदम रखते ही पहले मरी माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किया लोगों से मुलाकात की इसके बाद नानपारा पहुंचते ही सर्वप्रथम मां काली जी मंदिर पहुंच कर दर्शन किए, इसके बाद नानपारा के कार्यकर्ताओं से मिले।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से भाईचारा का संदेश दिया है। राहुल गांधी जी के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का नारा देकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा की, इस दौरान उन्होंने देश को जमीनी स्तर पर बहुत नजदीक से समझा उनका हौसला और इरादा देश को सर्वांगीण विकास देना है और इसके लिए उन्हें लोगों का अपार जन समर्थन व प्यार भी मिल रहा है। वर्तमान सरकार द्वारा बुलडोजर कार्यवाही के सवाल पर मौजूदा सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस बनाने का काम करती है। आगे बढ़ाने का काम करती है, विकास का काम करती है नौकरी देने का काम करती है तोड़ने का काम नहीं करती।

इंडिया गठबंधन भाईचारे का संदेश गांव-गांव जाकर दे रहा है, राहुल गांधी का पैगाम मोहब्बत है नफरत से बर्बादी है। आने वाले चुनाव में नफरत की हार होगी और मोहब्बत की जीत होगी। इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष सादिक हुसैन, मुस्तकीम सलमानी, शादाब पहलवान, एहसान वारिस, विकास तिवारी, विजय पोरवाल आदि मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text