अतुल्य भारत चेतना(विश्वजीत गगन मिश्रा)
इसे भी पढ़ें (Read Also): प्रयागराज के शंकरगढ़ में धरना जारी,SDM और तहसीलदार ने धरना दे रहे लोगों से की बात चीत
पडरिया तुला।
भीरा थाना क्षेत्र में पडरिया तुला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चोरों के हौसले बुलंद हैं जिससे लगातार आये दिन क्षेत्र मे चोरियों का सिलसिला जारी है एक दिन पहले मालपुर गांव में एक शराबी को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही पडरिया पुलिस को दूसरी रात ही चोरों ने चुनौती दे दी और एक ही रात में तीन जगह हाथ साफ कर दिया। बेलवा निवासी संजू शुक्ला ने बताया कि पडरिया तुला मे उनकी मोबाइल की दुकान है जिसकी छत पर उन्होंने अपना सोलर पैनल लगा रखा था जिसे चोरों ने बुधवार की रात चोरी कर लिया मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा होने के बावजूद अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पीड़ित संजू ने बताया कि इसी रात मलूकापुर गांव निवासी गुप्ता जी की दो सोलर प्लेट चोरी होने की जानकारी प्राप्त हुई थी इनमें से एक सोलर प्लेट ढूंढने से गन्ने के खेत में पाई गई।स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की तथा पीड़ित से आगे कार्रवाई की बात कही है।और जल्द ही चोरी का खुलासा करने की उम्मीद जताई है।

