अतुल्य भारत चेतना।
रायगढ़ के कोड़ातराई में 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व सांसद मल्लिकार्जुन खरगे व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसमें शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में निर्मित होने वाले जैतखाम का शिलान्यास किया गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रूपये की सामग्री व सहायता राशि वितरित की गयी।

इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय उपलब्धियों एवं योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही स्टॉलों में हितग्राहियों से चर्चा कर विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी ली।

मल्लिकार्जुन खड़गे के ओपी जिंदल एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका आत्मीय स्वागत किया। वहीं इस दौरान उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, सांसद दीपक बैज एवं जनप्रतिनिधियों ने भी खरगे का स्वागत किया।

***************************************
