Atulya Bharat Chetna | Atulya Bharat Chetna
Jio Plan: आपके पास भी है जियो की सिम तो आई बहुत बड़ी खबर, एक साथ लॉन्च हुए कईं धांसू प्लान
Jio Cricket 🏏🏆 plan
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मौके पर रिलायंस जियो ने सभी क्रिकेट लवर्स को बड़ा तोहफा दिया है. जियो ने कई प्रीपेड क्रिकेट प्लान (Prepaid Cricket Plan) लॉन्च किए हैं.

28 दिन के लिए जियो 328 रुपए में हर दिन 1.5 GB डाटा ऑफर कर रहा है. इन सभी प्लान में Disney+Hostar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.वहीं 388 रुपए के 28 दिन वाले प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2 GB डाटा ऑपर किया जा रहा है.

इसके अलावा जियो 84 दिन और 1 साल की वैलिडिटी वाले प्लान भी ऑफर कर रहा है.रिलायंस जियो 84 दिन की वैलिडिटी के लिए दो प्लान लेकर आया है. ये 758 रुपए और 808 रुपए में उपलब्ध है जिनमें हर दिन क्रमश: 1.5 GB डाटा और 2 GB डाटा मिलेगा.1 साल वाले प्लान की बात करें, तो 3178 रुपए वाले प्लान में हर दिन 2 GB डाटा के साथ- साथ Disney+Hostar फ्री मिलेगा.

