अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल में मूलत: ग्राम मेंहदी, विकासनगर की रहने वाली एक 15 वर्षीय लड़की बुखार, कमजोरी और नाक से खून बहने की शिकायत के साथ भर्ती हुई। मरीज की हालत अत्यंत चिन्ताजनक थी। परिजनों ने कई जगह इलाज कराया परंतु लड़की की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ । अंततः उसके माता-पिता उसे सुभारती अस्पताल लेकर आए जहाँ वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० आभास गुप्ता के अधीन उसे भर्ती किया गया ।
मरीज की बीमारी की पहचान एक दुर्लभ रोग सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस के रुप में हुई ।

बीमारी जटिल होने के कारण मरीज़ का इलाज एक माह से अधिक समय तक चला । इलाज के बाद अब मरीज पूर्णत: स्वस्थ्य है और उसे घर जाने की इजाज़त दे दी गयी है। इलाज में विभाग के निदेशक-वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० ब्रह्म प्रकाश कालरा एवं चिकित्सक डॉ० विक्रांत प्रताप सिंह, डॉ० दीक्षा तथा डॉ० सयश का सहयोग रहा ।
सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० राहुल शुक्ला ने इस सफल इलाज के लिए बाल रोग विभाग की समस्त टीम को बधाई दी। अस्पताल के प्रचार-प्रसार एवं जनसम्पर्क प्रमुख डॉ० प्रशान्त कुमार भटनागर ने कहा कि सुभारती अस्पताल में किफायती दरों में उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध है, सुभारती अस्पताल निरंतर समज के हित में कार्य कर रहा है। यहाँ बाल रोग हेतु आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
subscribe our YouTube channel
