Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

दैनिक भास्कर व एस के ट्रेडर्स ने कायम की अनोखी मिसाल

By News Desk May 28, 2024
Spread the love

प्रचंड गर्मी के बीच जेष्ठ मांह के बड़े मंगलवार को चला भंडारा

विधि विधान हुई पूजा-अर्चना राहगीरों ने छक कर खाया प्रसाद

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

बहराइच। जेष्ठ माह के बड़े मंगलवार को दैनिक भास्कर के साथ एस के ट्रेडर के संयुक्त धार्मिक आयोजन मे भंडारे का आयोजन धार्मिक अनुष्ठान को विधि विधान से किया गया किया।

इस धार्मिक आयोजन मे बालाजी महाराज के चित्र पर फूल माला पहना कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना भी कर भंडारे का आयोजन भी किया गया।

बताते चले भीषण गर्मी और लू की परवाह किए बगैर राहगीरों ने छक कर प्रसाद ग्रहण किया उक्त धार्मिक अनुष्ठान को लेकर भक्तो की भंडारे मे लगी कतार देखने लायक ही बन रहा था।

कार्यक्रम के दौरान डी जे पर बाला जी महाराज की आरती के साथ फिल्मी धुनों पर भजनों को सुनकर राहगीर बरबस ही भंडारे की ओर आकर्षित हो कर चले आ रहे थे उक्त धार्मिक भंडारे का आयोजन भी देर शाम तक चला।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text