अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। झाझरा स्थित डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल एवं सेलकुई स्थित बीहाईव आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल द्वारा देहरादून के दून ग्लोकल स्कूल (सेलाकुई) में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के साथ-साथ समस्त क्षेत्रवासियों के लिए एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

कैम्प का संचालन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० चंद्र प्रकाश, डॉ० गौरव गोयल, डॉ० गुलफशा परवीन, डॉ० प्रीति रावत, डॉ० श्वेता एवं डॉ० भावना द्वारा किया गया । चिकित्सकों ने सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा ग्रीष्म ऋतु में बदलते मौसम से होने वाले रोगों से बचाव हेतु उपाये बताये। ज्यादातर लोगों को घमोरी-खुजली, हड्डी, साँस एवं पेट संबंधी रोगों की शिकायत मिली। उच्चस्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज हेतु मरीजों को सुभारती अस्पताल संदर्भित किया गया। मरीजों को नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई ।

शिविर के आयोजन में बीहाईव कॉलेज के सहायक निदेशक-1 श्री लाल जी अस्थाना, सहायक निदेशक-2 श्री अंकुर शर्मा का विशेष योगदान रहा तथा प्राचार्य डॉ० के०एस० आहूजा का मार्गदर्शन रहा साथ ही श्री मंदीप पाण्डेय, श्री रमेश खंडूरी, श्री शफी अहमद, सुश्री नेहा पॉल, श्री भरत रतुड़ी, श्री संजय रावत, श्री शिव प्रसाद का भी सहयोग रहा।
शिविर के आयोजन में श्री अमित जोशी सहायक निदेशक तथा प्रचार-प्रसार एवं मार्केटिंग प्रमुख डॉ० प्रशान्त कुमार भटनागर का योगदान रहा । डॉ० एस० एम० शर्मा का मार्गदर्शन भी बहुमूल्य रहा ।
दून ग्लोकल स्कूल (सेलाकुई) के चेयरमैन श्री इमरान खान, निदेशक मो० अनस उप-प्रधानाचार्य श्री संजय क्षेत्री ने समस्त सुभारती एवं बीहाईव की समस्त मेडिकल टीम का अभिनंदन किया।
subscribe our YouTube channel
