अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी
जावरा। सेंट पाल स्कूल का कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। सीबीएसई बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित किए गए कक्षा 10 वीं के परिणाम में सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल का परीणाम उत्कृष्ट रहा।

कक्षा 10 वीं के परिणाम में नगर के सीएम राइज स्कूल के टीचर जाकिर हुसैन की सुपुत्री माहिरा हुसैन ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
वही इरफान हुसैन (पटवारी) की सुपुत्री जोयबा हुसैन ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता के झंडे गाड़ दिये।
माहिरा एवं जायबा की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन के देवेंद्र मूणत और टीचरों के साथ ही हुसैन परिवार और ईस्ट मित्रो ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
साथ ही परिजनों ने इनकी सफलता पर खुशी ज़ाहिर करते हुए, इन दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
subscribe our YouTube channel