गोकशी या पशु चोरी में मिली संलिप्तता तो होगी कड़ी कार्यवाही
अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
हरिद्वार। देहात से लेकर शहर क्षेत्र के विभिन्न थानों में थाना क्षेत्र के ऐसे व्यक्तियों की परेड करायी गई जो गोकशी के मुकदमों में आरोपित हैं।


बनाए गए रजिस्टर में सभी के हस्ताक्षर लेकर उन्हे स्पष्ट एवं कड़े शब्दों में समझाया गया, कि गोकशी या पशु चोरी की किसी भी वारदात में संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।


साथ ही उन्हे सही काम-धंधा करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रत्येक 15 दिवस में थाने पर आकर अपनी उपस्थिति व कार्य के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
subscribe our YouTube channel