प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे बस्ती
अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
बस्ती। भाजपा से सांसद प्रत्याशी हरीश द्विवेदी, डुमरियागंज के प्रत्याशी जगदम्बिका पाल, संतकबीर नगर के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी का किया स्वागत।
मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर, राकेश सचान भी रहे मौजूद।

बस्ती जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित कार्यक्रम को प्रधानमंत्री ने किया संबोधित।
भाजपा प्रत्याशी सांसद हरीश द्विवेदी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को किया संबोधित।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले सब भाईया और बहनिन के राम-राम ।
मैं पहले भी इसी मैदान में आपके बीच आ चुका हूं-
लेकिन आज मैं जो यह सभा देख रहा हूं इससे पहले ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिला यह पांडाल छोटा पड़ गया है-
इन पांच चरणों ने देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है-

80 करोड लोगों को मुक्त खाना मिलता है, मुक्त राशन मिलता है-
वोट दीजिए विकसित भारत के लिए वोट दीजिए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए-
मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोल पड़ता है जय श्री राम-
हमारा भारत आज दुनिया की 5वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है-

जो आतंक का सरपरस्त देश जो हमें आंखें दिखाता था धमकियां देता था आज उनकी हैसियत वैसी हो गई है ना घर का ना घाट का –
और अनाज भी उनको नसीब नहीं हो रहा है-
पाकिस्तान तो पस्त पर गया है लेकिन उसके हमदर्द सपा और कांग्रेस वाले आप भारत को डराने में जुटे हुए-
4 जून को जनता इनको नींद से जगाने वाली है तब यह ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंग
इंडी गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी है- मोदी
हमारा देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था, लेकिन ये ईडी वालो को राम मंदिर और राम से परेशानी है-
सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर तो बेकार है बेकार-
सपा खुलेआम कहती रहती है राम मंदिर जाने वाले राम भक्त पाखंडी है पाखंडी-
और एक ईडी नेता कहते है राम मंदिर अपवित्र है-
यह लोग सनातन धर्म के विनाश करने की बात करते हैं और इन सब के आका कौन हैं कांग्रेस पार्टी-
कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जिसके कारण राम मंदिर बना है हुआ फैसला पलटना चाहते हैं-

ये राम मंदिर पर बावरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं, ये रामलाल को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं-
साथियों सपा ने यूपी को केवल बदनामी दी है, हमारी बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था-
लोग जमीन खरीदने से डरते थे, जमीन खरीदी कोई ना कोई माफिया कब्जा कर लेता था-
पीएम मोदी ने जनता से अपील किया कि बस्ती से हमारे साथी हरीश द्विवेदी जी, संतकबीर नगर से भाई प्रवीण निषाद और डुमरियागंज से श्रीमान जगदम्बिका पाल जी इनको भारी मतों से विजई बनाइये।
subscribe our YouTube channel