Breaking
Tue. Jul 22nd, 2025

भारतीय स्टेट बैंक कैराना ने प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे किया यादगार सहयोग

By News Desk May 18, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना। प्रधानाध्यापक राकेश सैनी के निवेदन पर भारतीय स्टेट बैंक कैराना ने सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे सम्पूर्ण विद्यालय की रंगाई पुताई करायी और स्मार्ट क्लास के लिए एक 50″ की एक एल.सी.डी./ टी. वी गिफ्ट किया है । विद्यलाय के लिए ये एक बड़ा सहयोग किया है। 18 मई को अमित कुमार वर्मा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक कैराना ने एल. सी. डी. का लोकार्पण कर बच्चों के लिए विद्यालय को समर्पित किया। जैसे ही प्रबन्धक महोदय ने एल. सी. डी. का स्विच ऑन किया तो ख़ुशी से बच्चों के चहरे चमक उठे और उन्हीने प्रबन्धक महोदय को फूल देकर तथा तालियां बजाकर उनका धन्यवाद अदा किया। इस अवसर पर प्रबन्धक महोदय ने बच्चों को पढ़ाई के विषय मे प्रेरित किया।

बच्चों को समझाया की मन लगाकर पढ़ाई करें। तरक्की का रास्ता विद्यालय से होकर गुजरता है। आप लोग बहुत भाग्यशाली हैं जो आपको इतना अच्छा और इतना सुंदर विद्यालय पढ़ने के लिए मिला है । जँहा प्रधानाध्यापक राकेश सैनी आपकी हर जरूरत का ध्यान रखते हैं । इसके लिए प्रधानाध्यापक और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है । जो बच्चे नियमित स्कूल आयंगे बैंक उनकी भी मदद करेगा । इस अवसर पर फिल्ड ऑफिसर सौरभ और सुरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। कार्य कर्म मे सहायक अध्यापिका रीता चौहान, दीपा, बिलेंद्र सिंह व शक्ति शर्मा का सहयोग रहा । प्रधानाध्यापक राकेश सैनी और विद्यालय प्रबन्धन समिति की अध्यक्ष सुनीता सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक और प्रबन्धक अमित कुमार वर्मा का विद्यालय की बड़ी मदद करने के लिए दिल से आभार व्यक्त किया।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text