अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर के करैहापारा बेदपारा में अखंड नवधा रामायण चल रहा है। इस बीच रामायण समिति के विशेष सलाहकार प्रमोद कश्यप ने फेसबुक पर एक कविता पोस्ट किया कविता के नीचे अखंड नवधा रामायण शुभारंभ अवसर का एक फोटो भी शेयर किया गया है जिसमें शुभारंभ अवसर के अतिथियों में भाजपा कांग्रेस के नेताओं के साथ नगर के सामाजिक कार्यकर्ता, मंदिर प्रमुखो, जनप्रतिनिधियों का फोटो है जिसका स्क्रीन शॉट लेकर वाट्स एप ग्रुप हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति रतनपुर में शेयर कर टिप्पणी करते हमेशा विवादों के बाद माफी मांगने के लिए चर्चित भाजपा नेता ने “आज भी मुगलों की औलाद व जयचंद की कमी नहीं ” लिख दी।

भाजपा नेता की इस टिप्पणी के बाद बवाल मच गया। मामला थाने तक पहुंच गया। करैहापारा के निवासियों ने मामले की रतनपुर थाना में लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

गौरतलब है, कि भाजपा नेता रोहणी बैसवाड़े के द्वारा इस तरह अभद्र टिप्पणी करने का पहला मामला नहीं है। एक मामले मे इनके खिलाफ अपराध दर्ज है और इसी तरह का कई शिकायत थाने पहुंची है जिसमे माफी मांग कर इन्हें मामले का पटाक्षेप करना पड़ा है।

वहीं मामले पर थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा है कि रतनपुर थाना क्षेत्र के करैहापारा में अखंड नवधा रामायण चल रहा है। जिसके बारे में वाट्सएप ग्रुप पर एक कविता पोस्ट किया गया जिस पर स्क्रीनशाट लेकर एक व्यक्ति ने कमेंट किया है कमेंट की वजह से आयोजन में शामिल अतिथियों का अपमान हुआ है इसका आवेदन दिया गया है। इस पर संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।
Subscribe our YouTube channel