अतुल्य भारत चेतना
नीरज मिश्रा
मिहींपुरवा/बहराइच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ बैंक कर्मियो के सहयोग से लाभार्थी को मिला तो उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई उन्होंने बैंक कर्मियो का आभार जताते हुवे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को सराहना की और लोगो से अपील किया कि वह लोग भी जीवन ज्योति बीमा से जरूर जुड़े।

थाना सुजौली के बिछिया बाजार निवासी शिव प्रसाद की पत्नी का देहांत लंबी बीमारी से हो गया था। मृतक महिला का खाता भारतीय स्टेट बैंक गिरिजापुरी के शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र पर खुला था जिसमे लेन देन चलता था। खाते के द्वारा महिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ी हुई थी जिसका प्रीमियम समय समय पर महिला के खाते से कटता रहता था। स्टेट बैंक के प्रीतम गुप्ता के द्वारा यह खाता खोला गया था लेकिन जब खाता धारक महिला की मृत्यु हो गई तो परिजनों ने बीमा क्लेम पाने के लिए बैंक से संपर्क किया। भारतीय स्टेट बैंक गिरिजापुरी के शाखा प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप कैशियर कपिल देव तथा टीओ देवेश शुक्ला और प्रीतम गुप्ता व पवन गुप्ता ने मृतक के परिजनों का भरपूर सहयोग किया फलस्वरूप खाता धारक महिला के पति शिव प्रसाद को दो लाख रुपए का क्लेम प्राप्त हुवा। ज्ञात हो कि शिव प्रसाद आर्थिक रूप से कमजोर है। बिमा के राशि मिलने से परिवार के जीवन यापन में सहयोग मिल गया। क्लेम मिलने पर पीड़ित ने बैंक कर्मियो का आभार जताया।
subscribe our YouTube channel