Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

थाना नटेरन पुलिस विदिशा द्वारा हत्या के प्रयास के फरार इनामी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By News Desk May 17, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
राजेश रघुवंशी

विदिशा/नटेरन। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला जी के द्वारा आदतन अपराधियों व अपराध में फरार आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं। निर्देश के तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डां प्रशांत चौवे एवं श्रीमान SDO (P) महोदय गंजबासौदा श्री मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशुतोष सिंह द्वारा थाना नटेरन क्षेत्र के फरार आरोपियो पर कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः
दिनाँक 15,16-05-24 को अपराध क्रमांक अपराध क्र. 227/23 धारा- 294,324,506,34 भादवि इजाफा 307 भादवि एक्ट में फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम करईया जमुसर थाना बैरसिया एवं ग्राम रायपुर थाना नटेरन से घेराबंदी कर पकडा 1. पिन्कू पारदी पिता भूरा पारदी उम्र 23 साल 2. किस्मत पारदी पिता रूप सिंह पारदी उम्र-42 साल 3. सूरज पारदी पिता भूरा पारदी उम्र 19 साल 4. भूरा उर्फ हमास पिता कैलाचंद पारदी उम्र-38 साल सर्व निवासी गण रायपुर टपरा थाना नटेरन को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त हथियारों लाठी वरद को लाठी व रॉड को जप्त किया गया है एवं आरोपी गणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
उक्त प्रकरण में आरोपी गण अगस्त 2023 से फरार चल रहे थे जिनके विरुद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद इनाम की घोषणा की गई थी।
विशेष भूमिका
थाना प्रभारी आशुतोष सिंह , उनि शालिग्राम प्रजापति, प्रधान आरक्षक सुनील बघेल, आरक्षक दिलीप शर्मा, नवनीत शर्मा, दीपक पाल, धर्मेंद्र चौहान, धर्मवीर सिंह, मनोज शाक्य, अनिल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text