अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
कैसरगंज/बहराइच। विधानसभा के ग्यारह सो रेती में शुक्रवार को लोकसभा प्रत्याशी कैसरगंज भगत राम मिश्रा के साथ पूर्व विधायक कैसरगंज राम तेज यादव ने जनसंपर्क किया तथा सपा प्रत्याशी को भारी मतो से जिताने की अपील की। इसके पश्चात एक जनसभा का आयोजन भी किया गया जिसका संचालन प्रदीप यादव एडवोकेट ने किया।पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि आज देश में हालात बद से बदतर हो रहे हैं।महंगाई जमीन से आसमान छू रही है और वर्तमान सत्ता में बैठे लोगों द्वारा संविधान व आरक्षण को खत्म करने की पूरी साजिश चल रही है। इसलिए इस बार इस सरकार को अपने मत की ताकत से उखाड़ कर फेंक दीजिए जिससे हमारा संविधान और आरक्षण व लोकतंत्र बच सके।

सपा प्रत्याशी श्री मिश्र ने कहा कि इस समय देश से महंगाई व बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है जिसे इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर खत्म किया जाएगा और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। महंगाई को खत्म किया जाएगा और कैसरगंज लोकसभा का विकास भी किया जाएगा।।इस अवसर पर बृजेश एडवोकेट हाजी इमलाक खां,सुनील निषाद,मंजू चौधरी, लक्ष्मी यादव, अबरार खां, अनवार खां एड,दिनेश सिंह, प्रदीप यादव एडवोकेट, मनोज यादव एडवोकेट धर्मपाल यादव, अखिलेश यादव,राकेश यादव, क्रांतिवीर यादव, सोहेल अहमद, दिनेश गौतम, रमेश भास्कर, दिनेश लोधी, अनवर खां सहित सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel