अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला जी के द्वारा जुआ सट्टा व अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ प्रशांत कुमार चौबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नटेरन आशुतोष सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। दिनांक 15 मई 24 को थाने से हमराह स्टाफ के इलाका भम्रण में रवाना हुआ था कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हसनपुर जठोदा में पंचायत भवन के पीछे कुछ लोग ताश पत्ती से हार जीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे है मुखविर द्वारा बताये स्थान पंचायत भवन के पास पहुंचकर देखा तो कुछ लोग ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाते हुये जुआ खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जो गिरते पडते भागे जिसकी बमुश्किल दौडकर घेराबंदी कर निम्न आरोपी गणों को गिरफ्तार किया।

- संजीव पिता रामभरण पंभी उम्र 43 साल निवासी गाईन 17 कोरी मोहल्ला बासौदा
- ईशु पिता मनोज राजपूत उम्र 24 साल निवासी वार्ड न.21 बासौदा
- अभिषेक पिता द्वारका प्रसाद शर्मा उम्र 24 गान निवाती ग्राम रजौधा हाल तिरंगा चौका बासौदा,
- प्रेमसिंह बंजारा पिता खूबसिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम फतेहपुर श्यामली थाना नटेरन
- गब्बर पिता देवीसिंह लोधी उम्र 33 साल, निवासी ग्राम हसनपुर जाठौदा
- नरेन्द्र पिता रघुवीर सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी ग्राम निचरोन पडरिया
7. वीरू पिता मचल राजपूत उम्र 24 साल निवासी ग्राम हसनपुर जाठौदा
जप्ति माल
आरोपीगणों के कब्जे के फड़ से नगद राशि 6750 रूपये तथा 52 ताश के पत्ते ,
05 मोटर साइकिल की कुल अनुमानित कीमत 3,40000/-रूपये जप्तशुदा कुल राशि 3,46750/-रूपये है, विशेष भूमिका
थाना प्रभारी आशुतोषसिंह, प्रआर 742 सुनील बघेल, आर 229 धर्मेन्द्र सिंह, आर 217 दिलीप शर्मा, आर 1029 नवदीप शर्मा, बार 738 जयप्रकाश गुर्जर आर-611 दीपक पाल ,आर 1030 सुनील कोरी, अनिल यादव, सत्यवीर मीना, रवि जाट की रही।
subscribe our YouTube channel