Breaking
Tue. Jul 22nd, 2025

सपा के कार्यकर्ताओ के सम्मेलन में जुटी खूब भीड़

By News Desk May 11, 2024
Spread the love

शिक्षा का हब तो बनेगा ही, न्यूयार्क जैसा जगमगाएगा कैसरगंज- भगतराम मिश्रा

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

कैसरगंज/बहराइच। शनिवार को कैसरगंज के एक लान मे सपा प्रत्याशी भगत राम मिश्रा ने कार्यकर्ताओ की एक की मे कहा की अब तक शिक्षा के नाम पर आपको लूटा ही गया है मेरा वादा है कि इस लोकसभा सीट को शिक्षा का हब बना दूंगा।

श्री मिश्रा ने कार्यकर्ताओ से कहा मेरा वादा है कि कार्यकर्ताओ का इसी तरह प्यार मिला तो न्यूयार्क की सड़को की भांति कैसरगंज भी जगमग होगा।

इस संसदीय सीट के सपा प्रत्यासी भगतराम मिश्रा ने बताया कि 2 मई की रात्रि को भाजपा के कुछ लोग हमारे पास आए और कहा तुम्हारे दोनो बेटो को पार्टी मे अच्छे पद पर रखा दूंगा

आपको मुंह मांगी रकम भी दूंगा बस अपना नामांकन निरस्त करवा दो जिस पर उन्होंने कहा स्वाभिमान से समझौता नहीं करुगा श्री मिश्रा ने कहा कि हमने किसानों की लड़ाई कई बार लड़कर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है।

उन्होंने कहा जल्द ही गठबंधन की सरकार बनने वाली है तभी तो भाजपाई उलूल जलूल बक रहे है।

सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन मे पूर्व विधायक रामतेज यादव,पयागपुर के सपा के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव कैसरगंज विधायक आनन्द यादव अवधेश वर्मा डा गौसुल आदि तमाम नेता व कार्यकर्ता कर्नलगंज व कटरा विधानसभा तथा तरबगंज विधान सभा से भी पहुंचे थे जिन्होने संबोधन भी किया।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text