अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
चांपा जांजगीर।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश सचिव गिरधारी यादव मस्तूरी विधानसभा के चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी शैलजा के अनुमोदन पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा कांग्रेस कमेटी के सचिवों के बीच दायित्व कार्य विभाजन के तहत 90 विधानसभा 11 लोकसभा सहित जिलों में चुनाव प्रभारी के रूप में महासचिव, संयुक्त महासचिव व प्रदेश सचिवों की नियुक्ति की गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रखरवक्ता वरिष्ठ कांग्रेसी जाजगीर चांपा निवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव गिरधारी यादव को आजाद आरक्षित सीट मस्तूरी विधानसभा के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव मलकीत गेंदु द्वारा जारी पत्र में कांग्रेस नेता गिरधारी यादव को तत्काल प्रभाव से मस्तूरी विधानसभा जैसे चुनौती भरे क्षेत्र में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। गिरधारी यादव 1990 से कांग्रेस पार्टी में अपनी सेवा दे रहे हैं। चांपा महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष से अपनी राजनैतिक यात्रा प्रारंभ करते हुए एनएसयूआई युवा कांग्रेस पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी जैसे अनेकों कांग्रेस के संगठन व छत्तीसगढ़ शासन के राज्य पिछड़ावर्ग सलाहकार मंडल बोर्ड में सदस्य व दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य रहते हुए काम कर चुके हैं। इससे पूर्व भी वे भूपेश बघेल के प्रदेश अध्यक्षीय काल में प्रदेश कांग्रेस के सचिव रह चुके हैं। गिरधारी यादव का नाम बिलासपुर रेलवे जोन मांग आंदोलन में जांजगीर चांपा से अपनी भूमिका निभाने वाले कद्दावर युवा नेता में शामिल है। राजनीतिक अनुभव से परिपूर्ण बेबाक न्यायपूर्ण शैली ओजस्वी नेता के रुप में अपनी पहचान रखने वाले गिरधारी यादव के मस्तूरी विधानसभा में चुनाव प्रभारी बनने पर यहाँ का राजनैतिक समीकरण बदलना तय माना जा रहा है। इससे जिला जांजगीर चांपा के कांग्रेसियों में जहाँ हर्ष है वहीं मस्तूरी विधानसभा में उनके प्रभार मे कांग्रेस की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।
गिरधारी बने मस्तूरी विधानसभा के प्रभारी
