अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा।
मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार ईद मिलादुन्नबी पर 28 सितंबर को सुबह 9 बजकर 30 मिनट तहसील भाटा मस्जिद में परचम कुसाई किया गया। उसके बाद तहसील चौक से भव्य रैली निकाली गई। रैली में नारे बाजी करते हुए डीजे बाजे के साथ तहसील चौक से वन विभाग परिसर ,अस्पताल चौक, बस स्टैंड ,बाजार मोहल्ला होते हुए पुरानी बस्ती पुराना मस्जिद में रैली उपस्थित होकर फातिया कार्यक्रम संपन्न हुआ। तहसील भाटा केपीएस स्कूल मैदान में आम लंगर का आयोजन किया गया।

पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था भी देखने को मिली। कार्यक्रम में इकबाल खान,बसीर अली, उस्मान अली,वजीर अली,हसन अली, नजीर खा, हप्पू, फिरोज खान,रियाज खान,कासिम अली,हैदर अली,दुलारे खान, बबलू,सोनू, वाहिद,जाहिद , सैयाय्यद ,शमशेर अली, अली, वजीर, बड़कू,कासिम अली का अथक सहयोग रहा।