अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
बहराइच।
बहराइच के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश मूर्ति का पूजन-अर्चन पिछले तीन दिनों से लगातार चल रहा था, जिसका विसर्जन 28 सितंबर को बहुत ही धूमधाम से किया गया।भक्त लोग गणपित बप्पा मोरिया के नारों के साथ भगवान गणेश की मूर्ति को विभिन्न साधनों से ले जाकर नदी एवं झीलों में
विसर्जित किया। त्यौहारों के मद्देनजर क्षेत्रीय पुलिस हर जगह मुस्तैद रही और सुरक्षा व्यवस्था का बराबर जायजा लेती रही। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रत्येक जगह पुलिस डिपार्टमेंट के लोग तैनात रहे तथा पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।
गाजे-बाजे के साथ गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन
