सत्यभामा क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,प्रथम पुरस्कार 71 हजार
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): मध्य प्रदेश: ग्रामीण आजीविका मिशन के सदस्यों के साथ मीटिंग
डीग – डीग जिले के कस्बा कामां के गॉंव सतवास में आज दिनांक 11/01/2026 (रविवार) को कामां क्षेत्र के सत्यभामा धाम ग्राम सतवास में स्वर्गीय श्री लखन सिंह एवं जग्गा दादा की स्मृति में ग्राम सतवास की सत्यभामा क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि भरत सिंह थानाधिकारी कामां (SHO) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्भगवान सिंह फौजदार (जाट समाज अध्यक्ष), विनोद मानवी (जुरहरा), श्री याकूब खान (ढाना), विवेक गोस्वामी (कामां), अली हुसैन , निहाल सिंह मीणा , बृजलाल सरपंच (ग्राम पंचायत सतवास), श्री इंदल सिंह जी, श्री सुरेन्द्र पत्रकार जी कामां (दैनिक भास्कर), श्री मुबारिक खान (ऊंचेडा), श्री आसमोहम्मद उर्फ आसू जी, सद्दीक खान (मुबारिक) पालड़ी आदि मौजूद रहे..
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग लेंगी एवं प्रथम पुरस्कार के रूप में 71,000 द्वितीय पुरस्कार 31,000 व मैंन ऑफ द सीरीज L.ED टीवी एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार होंगे ।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सत्यभामा क्रिकेट क्लब के श्री पुष्पेंद्र सिंह जी (पटवारी), श्री चंदर कमांडो (फौजी), श्री विपिन सिंह जी (फौजी), श्री श्यामसुंदर सिंह राजपूत, श्री गोविंद सिंह जी राजपूत, श्री रवि सिंह राजपूत, श्री हुकम सिंह जी राजपूत, श्री पवन राजपूत जी, श्री नारायण सिंह जी राजपूत, श्री लोकेश राजपूत जी, श्री पुरुषोत्तम शर्मा जी, श्री प्रेमसिंह राजपूत एवं समस्त ग्रामबस्ती सतवास के सहयोग से किया जा रहा है ।

