Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

Teekamadh News: सोमनाथ मंदिर के 1000 वर्ष पूर्ण होने पर कुंडेश्वर धाम में ओम नमः शिवाय का सामूहिक जाप

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत की मुख्य उपस्थिति में भजन-कीर्तन

अतुल्य भारत चेतना( सुरेश कुमार चौधरी )

टीकमगढ़। स्थानीय कुंडेश्वर महादेव धाम पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत की उपस्थिति में ओम नमः शिवाय का जाप हुआ। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि सोमनाथ मंदिर के 1000 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत की मुख्य उपस्थिति में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कुंडेश्वर महादेव धाम परिसर में ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए भजन कीर्तन किया। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सोमनाथ मंदिर देश की एक विरासत है व आस्था का केंद्र है जिसे मिटाने के लिए आक्रांताओं ने अनेक बार हमले किए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम रखे हैं और आज सोमनाथ मंदिर जोकि एक ज्योतिर्लिंग के रूप में पूरी दुनिया में विख्यात है आज अपनी भव्यता व आस्था के लिए रूप में जाना जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि सोमनाथ ज्योतिर्लिंग हम सब भारतीयों की आस्था का केंद्र है, आज मोदी सरकार में धर्म महोत्सव के रूप में 1000 वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है,आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में कुंडेश्वर महादेव धाम परिसर में ओम नमः शिवाय का जाप व भजन कीर्तन किया, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर आज भी भव्यता के साथ पूरी दुनिया में अपने सनातन परचम के साथ अडिग खड़ा है। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, प्रफुल्ल द्विवेदी, सुशीला राजपूत, पूनम अग्रवाल, पुष्पा यादव,विभा श्रीवास्तव, संध्या सोनी, मीरा खरे, मनोज देवलिया, रोहित खटीक, मुन्ना लाल साहू,प्रतेंद्र सिंधई, रीतेश भदौरा,रविंद्र श्रीवास्तव, इंजी अभय यादव, डॉ सुमित उपाध्याय, प्रजातंत्र गंगेले,जनमेजय तिवारी, अंशुल व्यास, मनीष श्रीवास्तव, शक्ति दोंदरिया,देवेंद्र सेन, बालकिशन विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा,ऋषि यादव,पंकज प्रजापति,अक्षय परमार, अजय सिंह गौर,हरीश अहिरवार, प्रवीण नामदेव, राकेश रैकवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text