इसे भी पढ़ें (Read Also): पेंच डैम के गेट खुलवाने हेतु जलकार्य सभापति महेंद्र वर्मा ने पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे को लिखा पत्र
अतुल्य भारत चेतना (रेखा कुमावत)
अजमेर के सावर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोरधा के ग्राम सोनिया का खेड़ा में एक जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक स्वरोजगार एवं उद्यमिता प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है चारभुजा मंदिर मौहल्ले राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन ( राजीविका ) के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी के वरिष्ठ अनुदेशक रामराज धाकड़ द्वारा महिलाओं को आजीविका विकास कौशल प्रशिक्षण एवं उद्यमिता से जुड़ी जानकारी दी गई शिविर के दौरान होममेड अगरबत्ती का प्रशिक्षण भारत सरकार की कौशल पंजी योजना के अंतर्गत दिया जा रहा है कमलेश कंवर डोमेन स्किल ट्रेनर द्वारा महिलाओं को अगरबत्ती एवं धूप बत्ती बनाने की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारी देकर स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिसमें चिकलिया लोधा का झोपड़ा किडवा का झोपड़ा गोपाल पुरा कीर का झोपड़ा की 35 महिलाओं ने भाग लिया ।

