इसे भी पढ़ें (Read Also): विधायक प्रतिनिधि लखन सिंह के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हनौता गौशाला में विधि-विधान से गोवर्धन पूजा सहित पारंपरिक तरीके से गौ पूजन किया गया
जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा निर्माणाधीन साइबर क्राइम पुलिस थाना भवन का स्थलीय निरीक्षण कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
सूरज कुमार तिवारी
संवाददाता बहराइच
आज दिनांक 09.01.2026 दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच महोदय द्वारा जनपद में निर्माणाधीन साइबर क्राइम पुलिस थाना भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण किए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए आधुनिक मानक पर पृथक एवं सुव्यवस्थित नवीन भवन का निर्माण कराया जा रहा है, भवन के पूर्ण होने के उपरांत साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में और अधिक सुविधा एवं प्रभावशीलता सुनिश्चित की जा सकेगी ।

