रोमांचक मुकाबले में बहराइच ग्लेडिएटर सात रनों से विजयी
सूरज कुमार तिवारी
इसे भी पढ़ें (Read Also): Vidisha news; शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने सलैया में पंचायत भवन और उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन
संवाददाता बहराइच
दिनांक 09 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार बहराइच
बहराइच:–स्व. कुशमेंद्र सिंह राणा की स्मृति में खेला जा रहा ग्लैमर टाइप प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला बहराइच ग्लेडिएटर एवं बहराइच हंटर्स के बीच खेला गया। बहराइच ग्लेडिएटर के कप्तान दिव्यांश सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया । निर्धारित 22 ओवरों के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेडिएटर के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए । ग्लेडिएटर की तरफ से आर्यन क्षितिज ने 38 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रन व, वैभव सूरज ने 44 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। हंटर्स की तरफ से कृष्णा सिंह एवं करन देव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बहराइच हंटर्स की तरफ से तुषार सोनी ने 56 गेंदों में नाबाद 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अन्य किसी बल्लेबाज का कोई साथ नहीं मिलने से पूरी टीम निर्धारित ओवरों मे 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई। और बहराइच ग्लेडिएटर ने 7 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। शानदार प्रदर्शन की बदौलत आर्यन क्षितिज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। तुषार सोनी को बेस्ट स्ट्राइकर व करन देव को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। आज के मैच में अंपायरिंग की भूमिका आतिफ खान एवं अखिल अहमद ने निभाई ।स्कोरर की भूमिका में यश चौरसिया मौजूद रहे ।आंखों देखा हाल आदिल जमीर के द्वारा सुनाया गया इस दौरान इफ्तिखार अली, सुनील राय, रामानंद सिंह, देवाशीष राय आयुष चित्रांश, कार्तिकेय सिंह,सोनू हैदर, आशुतोष कैराती,सारिक एवं अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

