बकाया वसूली के साथ दी गई बिल राहत योजना की जानकारी
अतुल्य भारत चेतना (राजेश पाण्डेय)
इसे भी पढ़ें (Read Also): फायरिंग के मुख्य चार अभियुक्त गिरफ्तार व दो विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध
गोण्डा। चंदवतपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच करते हुए विद्युत बकाये की वसूली की गई तथा बकायेदारों को समय से बिल जमा करने के निर्देश दिए गए।
अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को विद्युत बिल राहत योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। विभागीय टीम ने बताया कि योजना का लाभ उठाकर उपभोक्ता बकाया राशि को आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं और अनावश्यक पेनल्टी से बच सकते हैं।
पूरा अभियान टीजीटी रामसेवक के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें संविदा कर्मी सुभाष मिश्रा, अनिल मिश्रा एवं रमेश तिवारी शामिल रहे। टीम द्वारा क्षेत्र में सघन रूप से जांच कर नियमों का पालन सुनिश्चित कराया गया।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय से विद्युत बिल का भुगतान करें तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं, जिससे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

