
इसे भी पढ़ें (Read Also): Kairana news; आपदा प्रबंधन में मॉक ड्रिल निभाती है अहम भूमिका : तहसीलदार
अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
ग्राम चोटक्या में महेन्द्र गोयल की माईनिग पर हुई फायरिंग का पुलिस ने किया खुलासा
पावटा। स्थानीय थाना पुलिस ने रॉयल्टी नाका टोरडा गुजरान स्थित ग्राम चोटक्या में महेन्द्र गोयल की माईनिग पर हुई फायरिंग का खुलासा करते हुए फायरिंग के मुख्य चार अभियुक्तों को गिरफ्तार व दो विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध कर वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हांसिल की है। प्रागपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि विगत 10 जून 2024 को समय 01 एएम पर सुन्दर उर्फ सचिन वगैरहा रायल्टी नाके पर आये ओर आते ही रायल्टी कर्मचारी पवन के साथ मारपीट की और उसके हाथ पाव तोड़ दिये तथा राजेश, प्रेम व हवलदार के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर फरार हो गये। घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए कोटपूतली बहरोड़ एसपी श्रीमती वंदिता राणा के निर्देश पर एएसपी नेम सिंह व डीएसपी रोहित सांखला के सुपरविजन एवं एसएचओ राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन हुआ। प्रागपुरा थानाधिकारी राजेश कुमार की अगुवाई में अमित कुमार सउनि, बहादुर मल सउनि, मनोज कुमार कानि, रितेश कुमार कानि, रामवतार कानि, अशोक कुमार कानि, विक्रम सिंह कानि की गठित पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुये विश्वसनीय सूत्रो से आसूचना संकलन कर अभियुक्त सुनील (20) पुत्र सतीश मेहरा व रणजीत सिंह (20) पुत्र विक्रम सिंह राजपूत निवासी प्रागपुरा एवं अशोक उर्फ केडी (21) पुत्र पप्पुराम गुर्जर निवासी टोरडा गुजरान व करण मीणा (20) पुत्र सुवालाल मीणा निवासी रघुनाथपुरा को गिरफ्तार किया है।

