जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; आतंकी हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
जिले में जनवरी माह के द्वितीय गुरुवार को चिकित्सा विभाग के कार्मिकों द्वारा मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि जिले भर में विभागीय कार्मिकों व आशाओं द्वारा गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस एमसीएचएन डे के अवसर पर निर्धारित स्थलों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कर प्रसव पूर्व जांच और परामर्श तथा आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का वितरण का लाभान्वित किया गया।

