अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून।
संतोख सिंह नागपाल द्वारा किए गए प्रयासों से 27 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा हर साल होने वाले दशहरा आयोजन को पूर्व की भांति परेड ग्राउंड में कराने के लिए स्वीकृति मिल गई है। दशहरा आयोजन को हरी झंडी मिलने पर युवा सेवा दल द्वारा संतोख सिंह नागपाल को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

दशहरा आयोजन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि इस तरह के आयोजन ही हैं जो हमारी संस्कृति को बचाए हुए हैं। इस अवसर पर सहयोगी परमजीत सिंह, विनीत नागपाल, रिषभ माटा, कार्तिक बंसल, पुनीत चावला, एसपी दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।