अतुल्य भारत चेतना
इसे भी पढ़ें (Read Also): दक्षिण वन मंडल शहडोल में मजदूरी घोटाले की परतें खुलीं, 6 सदस्यीय जांच समिति गठित
संवाददाता -धर्मेंद्र सिंह लोधी
टीकमगढ़- मध्य प्रदेश
खरगापुर स्टेट बैंक शाखा बस स्टैंड मेंन रोड पर होने के कारण आए दिन जाम लगा रहता क्योंकि पार्किंग की व्यवस्था न होने से बैंक में जो लेन देन करने के लिए हितग्राही आते हैं वह लोग जीप व मोटरसाइकिल रोड पर खड़ी कर देते हैं जिसके कारण वहां से निकलना मुश्किल हो जाता और जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है स्टेट बैंक शाखा में पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण जाम की स्थिति बनती है इसकी शिकायत कई बार नगर वासियों ने शाखा प्रमुख से की परंतु अभी तक कोई निदान नहीं हो सका स्टेट बैंक के सामने रोड पर वाहन खड़े होने से लोगों को हादसा होने का डर बना रहता है अब देखना यह होगा कि खबर देखने के बाद शाखा प्रमुख के कानों में जू रेगती है या फिर इसी तरह स्थिति बनी रहती है।

